"स्वयं इतने अच्छे बन जाओ कि
अच्छाई भी एक दिन कहे
कि तुम बहुत अच्छे हो"

Subrat Jalan

(Founder)

7 अगस्त 1975 को गोरखपुर में जन्मे सुब्रत जालान का ये ध्येय वाक्य है, जो ये दर्शाता है कि व्यक्ति अगर स्वयं में अच्छा और सच्चा हो जाये तो जीवन सरल, खुशहाल और प्रगतिशील हो जाता है।

श्री सुब्रत जालान स्वेवेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाउंडर हैं जिनकी पृष्ठभूमि बेहद गौरवशाली है उनके परदादा श्री घनश्याम दास जी जालान गीताप्रेस गोरखपुर के संस्थापक थे, जिन्होंने अपने जीवन को समाज कल्याण और गीता प्रसार के लिए समर्पित किया था उनके दादाजी श्री रामदास जी जालान एक प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यवसायी थे। सामाजिक कल्याण और उत्थान की भावना परिवार के रोम रोम में बस गयी थी। श्री हरिप्रसाद जालान और श्रीमती शारदा देवी जालान के पुत्र सुब्रत जालान की स्कूली शिक्षा एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई! जहाँ उन्हें ईसाई धर्म को करीब से जानने का मौका मिला। गोरखपुर से होने के नाते गुरु गोरखनाथ मठ से भी उनकी आस्था जुडी रही है। ...


हैंडलूम टेक्सटाइल के पारिवारिक व्यवसाय के कारण उन्होंने जुलाहों की ज़िंदगी को करीब से देखा और समझा। बचपन से ही धर्म गुरुओं के आशीवार्द के कृपापात्र बने रहे सुब्रत जालान ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की और अपनी पारिवारिक विरासत को आगे संभाला।

उनको शुरुआत से ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट में काफी दिलचस्पी थी और टेक्सटाइल बिज़नेस से जुड़े होने के कारण उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश भ्रमण किया, जिसके कारण उन्हें गरीब से लेकर अमीर तक, हर वर्ग के लोगों को करीब से देखने और जानने का मौका मिला।

अपनी इस यात्रा के दौरान ही उन्हें ये आभास होने लगा कि समाज के विकास और उत्थान के लिए कई बदलावों की आवश्यकता है। साथ ही उन्हें परदादा जी की महान विरासत के चलते समाज के लिए कुछ करने की आवश्यकता महसूस होने लगी।उनके अंदर समाज और देश के लिए कुछ करने की भावना जैसे -जैसे प्रबल होती गयी उन्होंने इस बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया। इस दौरान मीडिया के कुछ मित्रों से मिलकर उन्हें समझ आ गया कि मीडिया के माध्यम से जन चेतना को प्रबल किया जा सकता है, लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जगाया जा सकता है। अलग-अलग सेक्टर्स के प्रोफेशनल्स को जोड़कर एक ऐसा मंच विकसित किया जा सकता है जिससे समाज और देश को आगे बढ़ाया जा सके।

और इस तरह 23 मार्च 2021 को स्थापना हुई स्वेवेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की। एक लक्ष्य - एक विज़न के साथ कि अगर देश के लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है तो ये ज़रूरी है कि देश तरक्की करे और उसके लिए अलग-अलग सेक्टर्स के प्रोफेशनल्स एक मंच पर आयें। एंट्रेप्रेन्यौर्स के रास्ते की कठिनाइयां दूर हों। जिससे देश का बहुमुखी विकास हो सके।

क्योंकि एंट्रेप्रेन्यौर्स जब कोई काम करते हैं, तो वो समाज और देश के लिए करते हैं। लोगों को उनके टैलेंट के आधार पर जॉब देते हैं। एंट्रेप्रेन्यौर्स के अंदर धर्म और जाति के भेदभाव नहीं होते। इसलिए एंट्रेप्रेन्यौर्स सोसाइटी में अनबायस्ड होकर काम करते हैं।


“देश की तरक्की के लिए
एंट्रेप्रेन्यौर्स की तरक्की ज़रूरी है”

श्री सुब्रत जालान जी का स्पष्ट मत है कि अगर देश के एंट्रेप्रेन्यौर्स प्रोग्रेस करेंगे तो उसका सीधा लाभ समाज और देश को मिलेगा।

स्वेवेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाउंडर सुब्रत जालान, अब एजुकेशन, अवेयरनेस और प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इंडिविजुअल, सोसाइटी और कंट्री के डेवलपमेंट के लिए अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुरुआत की है द रेवोल्यूशन - देशभक्त हिंदुस्तानी की

द रेवोल्यूशन - देशभक्त हिंदुस्तानी एक ऐसा मिशन है जो देश के प्रोफेशनल्स और एंट्रेप्रेन्यौर्स के साथ-साथ सोसाइटी और इंडीविज़ुअल्स को एक नया विज़न दे रहा है। जिससे समाज और देश का विकास हो सके।


Learn more